सांडों की लड़ाई से मची अफरा-तफरी
चिड़ावा (मनीष शर्मा)। चिड़ावा शहर के वार्ड नंबर 2 स्थित गूगोजी की ढाणी में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो बेसहारा नंदी आपस में लड़ते-उलझते हुए सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गए।
जर्जर पोल टूटा, नया पोल भी गिरा
नंदियों की जोरदार टक्कर से पहले से जर्जर अवस्था में खड़ा पुराना विद्युत पोल टूटकर सीधे सड़क पर गिर गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा पुराने पोल के स्थान पर नया पोल पहले ही स्थापित किया गया था, लेकिन सांडों की टक्कर से वह भी असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा।
बड़ा हादसा टला, मोहल्ले में दहशत
दोनों पोल एक साथ गिरने से कुछ देर के लिए पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया।
गनीमत यह रही कि घटना के समय कोई राहगीर या वाहन पोल की चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलते ही बिजली सप्लाई बंद
वार्ड निवासी संतोष सैनी ने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत विद्युत विभाग को दी गई, जिसके बाद एहतियातन बिजली सप्लाई बंद करवाई गई।
उन्होंने कहा कि पोल बीच सड़क पर गिरने से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों की मांग: तुरंत कार्रवाई हो
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग से मांग की कि
- मौके पर तुरंत पहुंचकर गिरे पोल हटाए जाएं
- क्षेत्र में सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में गंभीर दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।