Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिड़ावा से युवक का अपहरण, तीन आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त

Three accused arrested in Chirawa Dev Yadav abduction case

चिड़ावा (झुंझुनू), थाना चिड़ावा क्षेत्र के सूरजगढ़ मोड़ से दिनदहाड़े युवक देव यादव का अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (RJ 18 CE 5367) को भी जब्त किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देशन में, वृताधिकारी विकास धींधवाल के सुपरविजन तथा थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।


घटना का विवरण

29 मई 2025 की सुबह लगभग 8 बजे, सूरजगढ़ मोड़ पर स्थित श्री महाकाल हुक्का भंडार पर काम कर रहे 25 वर्षीय देव यादव को एक स्विफ्ट कार में आए 4–5 युवकों ने जबरन उठा लिया और अपहरण कर ले गए।

देव की मां निर्मला यादव ने चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपहरणकर्ताओं में अनिल उर्फ सेठी जाट (निवासी चिमा का बास, हाल सेही रोड, चिड़ावा) भी शामिल था।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही थानाधिकारी आशाराम गुर्जर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस टीम ने मात्र तीन घंटे के भीतर अपहृत युवक देव यादव को सिंघाना थाना क्षेत्र के चितोसा से दस्तयाब कर लिया। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बीडीके अस्पताल, झुंझुनूं में भर्ती कराया गया।


अनुसंधान और गिरफ्तारी

लगातार तलाशी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 11 जून को चिड़ावा के पॉवर हाउस क्षेत्र से तीन युवक – अंकित, सत्यपाल और अजय – को दस्तयाब किया गया। पूछताछ में जुर्म स्वीकारने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सफेद स्विफ्ट कार को भी जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अनिल उर्फ सेठी की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।