Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: पॉल्यूशन बोर्ड की कार्रवाई, 50 किलो प्लास्टिक जब्त

Pollution control board seizes single use plastic in Chirawa market

चिड़ावा मुख्य बाजार में सघन अभियान

चिड़ावा (मनीष शर्मा)। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल झुंझुनूं एवं नगरपालिका चिड़ावा की संयुक्त टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक को लेकर मुख्य बाजार में सघन अभियान चलाया।

4–5 स्थानों पर जांच, 50 किलो प्लास्टिक जब्त

अभियान के दौरान टीम ने 4 से 5 स्थानों पर निरीक्षण करते हुए लगभग 50 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया।
इस दौरान व्यापारियों और दुकानदारों को पाबंद किया गया तथा भविष्य में नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।

अभियान का नेतृत्व इन अधिकारियों ने किया

इस कार्रवाई का नेतृत्व सुधीर यादव, क्षेत्रीय अधिकारी, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल झुंझुनूं ने किया।
टीम में—

  • सौरभ कुमार, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता
  • नगरपालिका चिड़ावा से जेईएन आकाश जांगिड़
  • मनीष पुजारी, नरेंद्र सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

व्यापारियों को दी सख्त हिदायत

अधिकारियों ने व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के पर्यावरण और स्वास्थ्य पर दुष्प्रभावों की जानकारी दी।
साथ ही स्पष्ट किया कि भविष्य में—

“यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सख्ती

प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त चिड़ावा बनाने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।