Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चिड़ावा में रघुनाथ जी मंदिर के शिखरबंद कलश चढ़ाया

कस्बे के वार्ड नंबर 9 में

चिड़ावा, कस्बे के वार्ड नंबर 9 में स्थित रघुनाथ जी के मंदिर पर शिखर बंद कलश चढ़ाया गया। सुबह 10:15 बजे भगवान वाला जोहड़ के संत रामदास एवं हनुमान दास के सानिध्य में पंडित शंभू दयाल ने विधि विधान से व पूजा पाठ करके गुंबद पर कलश चढ़ाया गया। मंदिर में महिलाओं ने ठाकुर जी के भजन गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। इस मौके पर रामलाल स्वामी, अशोक मालानी, रोशन लाल स्वामी, महेंद्र स्वामी, सियाराम स्वामी, कुलदीप स्वामी, शिवप्रसाद स्वामी, भगवती प्रसाद सैनी, आत्माराम सैनी, मेहर सिंह कटारिया व संजय पुजारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।