Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिड़ावा में ट्रक में घुसी कार

बाइपास पर मण्ड्रेला रोड़ चौराहे के पास बुधवार देर रात को भीषण सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बाइपास पर तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार खड़े ट्रोले में जा घुसी। जिससे कार में सवार दो युवकों की जान चली गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार के आगे का हिस्सा ट्रोले में बुरी तरह से फंस गया। कार में सवार खुड़ौत निवासी 27 वर्षीय संजय और चारावास निवासी 22 वर्षीय कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों लाशों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दी। पुलिस दुर्घटना का कारण जानने में जुटी हुई है।