Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक गंभीर घायल

Bike accident with parked truck at Surajgarh Tiraha Chirawa

चिड़ावा, मनीष शर्मा शहर के सूरजगढ़ तिराहे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। राजस्थली रिजॉर्ट के सामने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से बाइक सवार युवक टकरा गया


संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक सूरजगढ़ की ओर से चिड़ावा आ रहा था। इसी दौरान किसी कारणवश बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे खड़े ट्रक से जा टकराई।


युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को कैंपर गाड़ी से चिड़ावा के निजी अस्पताल पहुंचाया गया।


डॉक्टरों ने किया प्राथमिक उपचार

निजी अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल युवक की स्थिति को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है।


खड़े वाहनों से बढ़ रहा हादसों का खतरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े भारी वाहन आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं। प्रशासन से ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की मांग की गई है।