Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Health News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिड़ावा से जुड़ी तीन प्रमुख खबरें

चिकत्सा जगत, सड़क हादसा व खेल जगत की खबरे

चिड़ावा [रमेश रामावत ] आज हम आपको चिड़ावा से जुड़ी 3 खबरों से रूबरू करवाने जा रहे है। इसमें जो पहली खबर है वह है चिड़ावा सीएससी के दो डॉक्टरों की कार्यकुशलता को लेकर है जिसमे डॉ मनोज जानू व डॉ जितेंद्र यादव ने एक जटिल ऑपरेशन को कम संसाधनों के बावजूद बड़ी सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। डॉ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कविता पत्नी संदीप अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर आई थी जांच करने पर अपेंडिक्स का पता चला। अपेंडिक्स भी ऐसी स्थिति में थी जिसका जटिल ऑपरेशन किया गया जो कि 1 घंटे तक चला। डॉ मनोज जानू और डॉक्टर यादव ने इस ऑपरेशन को बखूबी से सफलतापूर्वक अंजाम दिया। वही आज निजी अस्पतालों में लोग महंगे दामों को देकर अच्छे इलाज के लिए जाते हैं वही छोटे से एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी लगन व निष्ठा के चलते एक जटिल ऑपरेशन को भी कम संसाधनों के बावजूद सफलतापूर्वक अंजाम दिया जो कि काबिल ए तारीफ तो है ही साथ ही शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरे मामले में एक बुरी खबर मिल रही है जिसमें चिड़ावा में कोचिंग करने वाले एक युवक विकास मेघवाल की दुखद सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि चिड़ावा के सूरजगढ़ बाईपास पर केडीएम अस्पताल के पास इसका एक गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था तथा कुछ समय पहले ही उसने बगड़ से आईटीआई की थी। वर्तमान में कोचिंग कर रहा था इसके पिता एक मिस्त्री का काम करते हैं। जैसे ही परिजनों को इस दुखद हादसे का पता चला पूरे घर में कोहराम मच गया। तीसरी खबर खेल जगत से जुडी है जिसमे चिड़ावा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मालियों की बगीची में 64वीं 17 और 19 वर्षीय छात्र वर्ग की जिला स्तरीय चार दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज रविवार को हुआ । प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने किया l यह चार दिवसीय प्रतियोगिता 1 सितंबर से 4 सितंबर तक आयोजित होगी l प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में 65 छात्र और 19 वर्ष आयु वर्ग के 21 छात्र प्रतिभागी है l इस प्रतियोगिता के जरिये 17 वर्षीय छात्र में 10 बच्चों तथा 19 वर्षीय वर्ग में 10 बच्चों का चयन किया जाएगा. चयनित हुए बच्चों का कैंप आयोजित होगा। चयनित बच्चे 12 सितंबर से 19 सितंबर तक आयोजित होने वाले 17-19 वर्षीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे । ये प्रतियोगिता चिड़ावा के गुरु हनुमान व्यायामशाला में आयोजित होगी इसमें 33 जिलों से पहलवान आएंगे । जिनके बीच खिताब जीतने के लिए संघर्ष होगा ।