Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चिड़ावा शहर में होटल चैकिंग व संघन नाकाबन्दी

102 वाहनों पर की गई कार्यवाही

चिड़ावा ,[रमेश रामावत ] झुन्झुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार थाना बहरोड़ जिला रेवाड़ी में पपला गुर्जर के फरारी प्रकरण को मध्यनजर रखते हुए वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत चिड़ावा के नेतृत्व में विशेष अभियान तहत वृत्त स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिसमे गठित टीमो द्वारा कस्बे चिड़ावा में स्थित होटल रणवा, खडीया टावर, सुख सागर, जनता होटल,रेड मून, सनसाईन खुशी होटल, राजरानी होटल, कार्तिक हॉटल, वृद्धावन होटल, विवेकक लॉज, दिलखुश होटल, शर्मा लॉज, रेड चिल्ली, बौधरी बार, आईटी तिराहा होटल ओर खेतड़ी मोड़ होटल की गहनता से चेकिंग की गई एवं सधिग्द स्थानो पर दबिश दी गई। कुछ होटल में रिकार्ड के संबंध में अनियमितता पाई गई जिन पर इस संबंध में कार्यवाही की जायेगी। चैकिग के उपरान्त कस्बे चिड़ावा में बस स्टेण्ड चुंगी नाका, पिलानी बाई पास, सूरजगढ़ मोड, सिंघाना रोड़, मण्डेला बाई पास चोराहे पर टीम द्वारा नाकाबन्दी की गई। जिसमें कुल 102 वाहनों पर कार्यवाही की गई। जिसमें 48 वाहन जप्त, 52 वाहनों पर एमवी एक्ट में कार्यवाही ओर 2 शराब पिकर वाहन चलाने वालो पर (185 एमवी एक्ट) के तहत कार्यवाही की गई। जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक फोर व्हीलर शामिल है। टीम के सदस्यों मे चिड़ावा थानाधिकारी जयराम बाजिया, कृष्ण गोपाल एएसआई, सुनील कुमार ,बलबीर चावला, कृष्ण, व ओमप्रकाश शामिल थे ।