चिड़ावा, मनीष शर्मा। शहर के अरडावता फाटक के पास सोमवार सुबह ट्रेन के आगे आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजा पुत्र हैदर अली उम्र 18 निवासी वार्ड 7 चिड़ावा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 19807 कोटा-सिरसा ट्रेन के आगे आने से राजा की मौत हो गई। जिसकी सूचना पर चिड़ावा थाने से ASI धर्मपाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को चिड़ावा उपजिला की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस के अनुसार परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगीं। वहीं मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
Jhunjhunu News: चिड़ावा में युवक की मौत से जुडी बड़ी खबर