Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: ट्रांसफार्मर चोरों का आतंक, 3 दिन में 4 डीपी निशाना

Electric transformer wire and oil theft reported in Chirawa area

चिड़ावा (मनीष शर्मा)। चिड़ावा क्षेत्र में बिजली निगम के ट्रांसफार्मरों से तार और तेल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले तीन दिनों में चार सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों (डीपी) को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों का नुकसान पहुंचाया है।

सेहीकलां गांव में दो डीपी गिराकर चोरी

जानकारी के अनुसार सेहीकलां गांव के बाहर लगे दो सिंगल फेज डीपी को अज्ञात चोरों ने रात के समय उनके स्ट्रक्चर से नीचे गिरा दिया
इसके बाद ट्रांसफार्मरों से तार, तेल और अन्य उपयोगी सामग्री निकाल ली गई। चोरी के बाद मौके पर खाली बॉक्स छोड़ दिए गए।

तोला सेही और ब्राह्मणों की ढाणी भी निशाने पर

इसी तरह की चोरी की घटनाएं तोला सेही और ब्राह्मणों की ढाणी क्षेत्र से भी सामने आई हैं। यहां भी सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों से तेल और तार चोरी कर लिए गए, जिससे संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

हरियाणा सीमा पर चोरी की कोशिश नाकाम

चोरों ने हरियाणा सीमा पर स्थित एक निजी कॉलेज के ट्रांसफार्मर को भी निशाना बनाने की कोशिश की।
हालांकि ट्रांसफार्मर के अधिक गर्म होने के कारण वे उसे खोल नहीं सके और वारदात अधूरी छोड़कर फरार हो गए।

पहले भी हो चुकी हैं दर्जनों वारदातें

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी चिड़ावा क्षेत्र में दर्जनों स्थानों से ट्रांसफार्मरों के तार और तेल चोरी किए जा चुके हैं।
इन मामलों में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है, जिससे बिजली निगम और ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं से बिजली निगम को करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
साथ ही, ग्रामीण इलाकों में बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन घटनाओं ने निगम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।