चिड़ावा, पुलिस थाना चिड़ावा ने मात्र 24 घंटे में स्कॉर्पियो चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल 10 हजार के इनामी बदमाश कृष्ण कुमार उर्फ मोखिया सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय (IPS) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन, वृताधिकारी विकास धींधवाल (RPS) और थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के सुपरविजन में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
घटना का विवरण
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एस-11 (ब्लैक कलर) 27 अक्टूबर की सुबह चिड़ावा स्थित कार केयर पॉइंट से चोरी हो गई। उसने बताया कि 26 अक्टूबर की दोपहर गाड़ी की मैटिंग और सीट कवर लगवाने के लिए वहां छोड़ी थी, लेकिन सुबह दुकान मालिक ने CCTV चेक करने पर चोरी की जानकारी दी।
पुलिस की कार्यवाही
घटना को गंभीरता से लेते हुए चिड़ावा पुलिस ने CCTV फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से सुराग जुटाए। विशेष टीम ने जुई रोहतक रोड (हरियाणा) से तीनों आरोपियों —
पवन उर्फ पोनी,
परमजीत उर्फ मोगली,
कृष्ण कुमार उर्फ मोखिया — को गिरफ्तार किया।
तीनों से पूछताछ में सामने आया कि वे संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं और अब तक रींगस, झुंझुनूं, कालवाड़ और जयपुर क्षेत्र में 5 से अधिक स्कॉर्पियो चोरी की वारदातें कर चुके हैं। चोरी की गई स्कॉर्पियो जुई खुर्द (हरियाणा) से बरामद की गई।
आपराधिक इतिहास
- कृष्ण उर्फ मोखिया के खिलाफ 10 प्रकरण दर्ज हैं और वह झुंझुनूं कोतवाली के एक मामले में भी फरार था।
- परमजीत उर्फ मोगली के खिलाफ 7 प्रकरण और
- पवन उर्फ पोनी के खिलाफ 8 प्रकरण दर्ज हैं।