Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया

एक कदम स्वच्छता की ओर

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल प्रांगण में ‘‘एक कदम स्वच्छता की ओर’’ विषय पर चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चिराग कक्षा 8 ने प्रथम, यश कक्षा 7 व मनजीत कक्षा 9 ने द्वितीय स्थान व रोनक कक्षा 8 तथा नेहा कक्षा 9 ने सयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला परिषद सदस्य इंजी प्यारेलाल ढूकिया, संस्था सचिव इंजी पीयूष ढूकिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल शुभकरण खीचड़, वन्दना जांगिड़, प्रतियोगिता प्रभारी सुनिता झाझडिया व स्टाफ से अन्य सदस्य मौजूद थे।