Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली को किया बरामद

गुढ़ा गौड़जी पुलिस ने

गुढ़ा गौड़जी [संदीप चौधरी ] झुंझुनू जिले के आईपीएस गौरव यादव के निर्देश पर चोरों की धरपकड़ चले अभियान के तहत गुढ़ा गोड़जी थाना प्रभारी हरदयाल सिंह यादव के नेतृत्व में जांच अधिकारी सतवीर सिंह मय स्टाफ द्वारा आरोपी नवीन व चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद किया। ट्रैक्टर ट्रॉली को आरोपी ने खींवासर गाँव के खन्या जोहड़ मे छूपा रखा था। जहाँ से गुढ़ा गौड़जी पुलिस ने बरामद कर लिया है परिवादी जयप्रकाश पुत्र फतेह चंद महला जाति जाट निवासी बढ़ की ढाणी तन बावनी ने अपने ट्रैक्टर को प्राप्त कर गुढ़ा गोड़जी पुलिस का आभार जताया।