Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चोरी करके भाग रहे युवको की भीड ने की जमकर धुनाई

झुंझुनूं में कमल हाईटस के पास

आज दोपहर को कमल हाईटस के पास सामान चोरी करके भाग रहे युवको की भीड ने जमकर धुनाई कर दी। दरअसल सीकर निवासी जूबेर अपनी बहन को लेने के लिए छोटा भड़ौंदा आया हुआ था। पूराने बस स्टेण्ड पर उतरकर जब जूबेर ने ऑटो पकडा तो ऑटो में तीन व्यक्ति ओर बैठ गये ओर उसको बातो में उलझाने लग गये । कमल हाईटस के पास पहुंचते ही तीनो व्यक्तियो में एक व्यक्ति ने कीमती सामान से भरा बैग छिनकर भाग गया। जूबेर के चिल्लाने पर भीड ने दो चोरो को तुरन्त पकडकर धुनाई कर दी। वही एक चोर मौके से फरार हो गया। बैंग चोरी करके भाग रहे चोरो को भीड ने खम्भे से बांध दिया उसके बाद जमकर धूनाई करते रहे। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। वही फरार एक आरोपी की तलाश कर रही है। इस घटना का विडियो दिनभर वायरल रहा । सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थी की ये लोग बच्चियो को उठा रहे थें। लेकिन यह महज एक अफवाह थी। थानाधिकारी गोपाल सिंह ढ़ाका ने बच्ची की घटना को अफवाह बताया। वही बच्ची चोरी की घटना को लोगो में दिनभर भय का माहौल रहा।