Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चोरी में संलिप्त 5 वाहनो को पकड़ा

एंटी इवेजन की टीम ने

एंटी इवेजन झुंझुनूं की टीम द्वारा वाहन चैकिंग अभियान के दौरान अलग अलग जगहो पर कर चोरी में संलिप्त 5 वाहनो को पकड़ा। 14 व 15 जून को अभियान के दौरान सूरजगढ़ टोल प्लाजा पर एक ऑयल टंैकर को रोककर चैक किया गया। टैंकर में 18.33 लाख रू. कीमत का सरसो तेल बिना वैध दस्तावेजों के परिवहनित किया जा रहा था। इसके अलावा दो अन्य ट्रको को कर चोरी के संदेह में तारानगर में रोका गया जिसमें एक ट्रक में 8.30 लाख रू कीमत की चीनी लदी हुई थी। माल के बिल व बिल्टी गुजरात के बने हुए थे जबकि माल डूंगरगढ़ की किसी फर्म पर खाली किया जाना था तथा दूसरे ट्रक में 9.11 लाख रू. कीमत का माल सरसो बिना बिल व बिल्टी के परिवहनित किया जा रहा था। सभी मामलो में जीएसटी अधिनियम के तहत अभियोग स्थापित कर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जा रही है। इनके अलावा लाखों रूपये के परचूनी माल से भरे एक ट्रक को सरदाहरशहर तथा दूसरे को सूरजगढ टोल के पास रोककर चैक किया गया। दोनो ट्रको में प्रथमदृष्टया कर चोरी की मंशा प्रतीत होने पर इन्हे पुलिस थाना तारानगर व कर भवन झुंझुनूं में जांच एवं सत्यापन के लिए रोका गया है। इन दोनो ट्रको में लदे परचूनी माल पर पेनेल्टी का सही आंकलन जांच एव सत्यापन पश्चात की किया जा सकेगा। एंटी इवेजन टीम में राज्य कर अधिकारी सुमित शेखावत, कनिष्ठ राज्य कर अधिकारी सुनील जानू, अरूण गावडिया व दीपक गर्वा शामिल थें।