Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में क्रिसमस और न्यू ईयर धूमधाम से मनाया

संस्था सचिव डॉ.संदीप ढूकिया ने बताया

झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं द्वारा किसमस की झांकिया सजाकर अपनी कला व कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने फेयरी बनकर डांस एवं सांता द्वारा बच्चो को कैंडिज और गिफ्टस दिये। किसमस के साथ-साथ न्यू ईयर भी मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने रेट्रो बॉलीवुड थीम पर प्रस्तुती दी छात्राओं ने किसमस हिप-हॉप पर शानदार प्रस्तुती दी। संस्था सचिव डॉ.संदीप ढूकिया ने बताया कि भारत एक ऐसा देश है जहां हम सभी त्यौहार मनाते हैं और अपनी संस्कृति के साथ-साथ अन्य संस्कृतियों को भी समान रूप मानते है सभी छात्र-छात्राओं को भी ऐसा व्यवहार विकसित करने की प्ररेणा देते है।

इस अवसर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया ने सभी छात्र-छात्राओं को केक काटकर व कैन्डिज वितरित कर किसमस व नववर्ष की शुभकामानायें दी, इवेन्ट मनेजमेन्ट प्रभारी व हाउस प्रभारियो को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया व इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में मानसिंक एवं कलात्मक रूचि का विकास होता है। इस अवसर के अंत में स्टाफ मैम्बर के द्वारा सरप्राइज सांता बनकर छात्र – छात्रों में कैन्डिज वितरित की अपने शिक्षकों को सांता के रूप में देखकर छात्र-छात्राऐं अति प्रफुल्लित हुए। इस अवसर पर प्राचार्य विवेक त्रिपाठी राजेश मांडिया, जाकिर नकवी, डॉ. प्रियंका, पूजा शर्मा आदि मौजूद रहे।