चिड़ावा (झुंझुनूं), राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन ने छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन चिड़ावा नायब तहसीलदार को सौंपा गया।
संगठन के जिला महामंत्री कामरेड मनफूल सिंह ने बताया कि दिसंबर 2024 से श्रम विभाग की वेबसाइट बार-बार ठप रही है, जिसके कारण निर्माण मजदूरों के हजारों बच्चों के शिक्षा सहायता छात्रवृत्ति आवेदन पत्र समय पर भरे नहीं जा सके।
छात्रों को हुआ नुकसान:
कामरेड मनफूल सिंह के अनुसार यह तकनीकी खामी उन परिवारों के लिए भारी नुकसानदायक रही है जो मजदूरी पर निर्भर हैं और बच्चों की पढ़ाई का सहारा सिर्फ यही सहायता योजना है।
इसलिए संगठन ने छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ाने की मांग सरकार से की है, जिससे वंचित विद्यार्थी भी इस योजना का लाभ ले सकें।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोग:
इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष कामरेड शीशराम गोठवाल, कामरेड रामचंद्र कुलहरि और नयन कमल भी मौजूद रहे।