Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में सिविल सेवा खेल टीम चयन 30 अगस्त को

Civil service sports selection trial in Jhunjhunu officer club

झुंझुनूं जिले में सिविल सेवा खेल प्रतियोगिताओं 2025-26 के लिए खिलाड़ियों का चयन 30 अगस्त को किया जाएगा।

जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि चयन स्पर्धा शाम 4 बजे ऑफिसर क्लब, मान नगर, झुंझुनूं में आयोजित होगी।


होने वाली प्रतियोगिताएं

  • 6वीं अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस प्रतियोगिता
  • 8वीं अंतर जिला सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता
  • 4वीं अंतर जिला सिविल सेवा टेबल टेनिस प्रतियोगिता

ये प्रतियोगिताएं 27 से 29 सितम्बर तक झालावाड़ में आयोजित होंगी।


कौन भाग ले सकता है?

इच्छुक सिविल सेवा कार्मिक 30 अगस्त को आयोजित चयन स्पर्धा में हिस्सा ले सकते हैं।

जिला खेल अधिकारी के अनुसार, चयनित खिलाड़ियों को झुंझुनूं जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा और वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।