Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में CLC हाई स्कूल झुंझुनूं का जलवा

CLC High School Jhunjhunu students winning medals at district taekwondo event

झुंझुनूं | झुंझुनूं शहर के मंडावा रोड स्थित स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में CLC हाई स्कूल, झुंझुनूं के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा।

इस प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सुमित्रा देवी और सचिव सुभाष योगी ने किया। प्रतियोगिता में जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

CLC के खिलाड़ियों की झोली में 29 पदक

CLC हाई स्कूल के ताइक्वांडो कोच रोहित कुमार ने जानकारी दी कि स्कूल के 22 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, 4 ने रजत पदक और 3 ने कांस्य पदक जीतते हुए कुल 29 पदकों पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता के निर्णायक

प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय रेफरी कर्मवीर, मोहित और जगदीप बराला की देखरेख में किया गया।

CLC परिसर में हुआ विजेताओं का भव्य स्वागत

प्रतियोगिता में जीत के बाद CLC स्कूल के खिलाड़ियों का स्कूल परिसर में जोरदार स्वागत किया गया।
संस्था के एकेडमिक हेड उपकरण सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता पूरे झुंझुनूं के लिए गर्व का विषय है।

इस मौके पर नरेंद्र सिंह राठौड़, चंद्रप्रकाश गढ़वाल समेत समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।