झुंझुनूं, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर परिषद झुंझुनूं, नगर पालिका नवलगढ़ और नगर पालिका मंडावा में 12 और 13 जुलाई को न्याय मित्र के के गुप्ता सघन निरीक्षण दौरे पर रहेंगे।
यह दौरा जिला लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र के रूप में गुप्ता करेंगे। वे स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति और ज़मीनी स्थिति का अवलोकन करेंगे।
निरीक्षण में क्या देखा जाएगा?
गुप्ता द्वारा निम्न बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया जाएगा:
- डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण
- नालियों की सफाई और जल निकासी
- अतिक्रमण और आवारा पशु समस्या
- सड़क लाइटें और जलभराव की स्थिति
- सार्वजनिक टॉयलेट की सफाई और दीवारों की पेंटिंग
- कचरा यार्ड और सीवरेज व्यवस्था
आमजन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
स्वच्छता, रोड लाइट, जलभराव, सीवरेज या अन्य समस्याओं को मोबाइल नंबर 9783306607 पर फोटो सहित शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
पर्यटक स्थलों की भी होगी जांच
न्याय मित्र ने बताया कि शेखावाटी के ये तीनों शहर पर्यटक नगरी भी हैं। अतः इनके प्रमुख स्थल, मंदिर, बाजार आदि में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए।
विशेष निर्देश झुंझुनूं आयुक्त को
न्याय मित्र 13 जुलाई को मारवाड़ी युवा मंच, झुंझुनूं शाखा के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम मुनि आश्रम सभागार में होगा। इसलिए वहां विशेष स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जलभराव और मौसमी बीमारियों की आशंका
न्याय मित्र ने वर्षा ऋतु में जलभराव और सीवरेज अव्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि:
- खाली भूखण्डों की सफाई तुरंत करवाई जाए
- भूखण्ड मालिकों को नोटिस जारी हों
- रोड लाइट्स को शीघ्र दुरुस्त किया जाए
- जलभराव वाली कॉलोनियों में निकासी की व्यवस्था हो