Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

स्वच्छता मानव सभ्यता का एक श्रेष्ठ संस्कार – ढूकिया

मण्डावा, भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारम्भ मण्डावा शहर के वार्ड नंबर 2 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया एवं मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी के नेतृत्व में हुआ। ढूकिया ने बताया कि समाज के विभिन्न वर्गों को आगे आकर स्वच्छता के जन अभियान में हिस्सा लेना चाहिए एवं स्वच्छता मानव सभ्यता का एक श्रेष्ठ संस्कार है। स्वच्छता भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक एवं जिला मंत्री महेन्द्र चंदवा, मीडिया प्रवक्ता संदीप शर्मा, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, महामंत्री संजय परिहार, अल्पसंख्यक मंडल मोर्चा अध्यक्ष अकरम नागौरी पार्षद, संदीप परिहार, सीताराम सैनी, अंकित शर्मा, ज्ञानचंद कुमावत, कैलाश चंद्र शर्मा, गणेश सैनी, पवन सैनी, विनोद शर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी, मोहम्मद शोयब नागौरी, निखिल शर्मा व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में सहयोग किया।