Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएम सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह ने दी खेतड़ी को सौगात

कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में खेतड़ी के चार सीएचसी को मिली एंबुलेंस की सौगात

खेतड़ी( विजेन्द्र शर्मा)कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सीएम सलाहकार व खेतड़ी विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने खेतड़ी विधानसभा के चार सीएचसी केंद्रों खेतड़ी, बबाई, जसरापुर व बडाऊ को एंबुलेंस की सौगात दी। इस मौके पर डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर एक छोटे बड़े हॉस्पिटल में एक्सरे ईसीजी की सुविधा भी सभी हॉस्पिटलों में जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी।इस मौके पर उपखंड अधिकारी जय सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर, प्रधान मनिषा गुर्जर,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी, सुभाष कसाना, चुनीलाल चनेजा ,फतेह सिंह बडाऊ,जसरापुर सरपंच प्रतिनिधि झंडू गुर्जर, सरोज मान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मोजूद रहे।