Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मंडावा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कल: पर्यटन कॉन्क्लेव में शिरकत

Chief Minister Bhajan Lal Sharma visiting Mandawa for tourism conclave

झुंझुनूं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 24 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर जिले के मंडावा कस्बे में आएंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम

जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को दोपहर 12.15 बजे चूरू जिले के शोभासर (सालासर) से रवाना होंगे और 12.30 बजे मंडावा हेलीपैड पहुंचेंगे।

इसके बाद वे 12.40 बजे मंडावा स्थित होटल कैसल पहुंचेंगे, जहां आयोजित पर्यटन कॉन्क्लेव – ‘हवेलियों से हरियाली’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल

मुख्यमंत्री दोपहर 2.10 बजे तक कॉन्क्लेव में शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शेखावाटी की ऐतिहासिक हवेलियों, हरित पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देना है।

इसके बाद सीकर रवाना

कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री मंडावा होटल से सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी के लिए प्रस्थान करेंगे।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार मुख्यमंत्री के दौरे से मंडावा पर्यटन को नई पहचान मिलने की उम्मीद है और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।