मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कलक्टर और एसपी ने संभाली कमान
झुंझुनूं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आगामी 11 अक्टूबर 2025 को झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे के दौरे पर रहेंगे। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग, एसपी बृजेश उपाध्याय, और कई जनप्रतिनिधियों ने मंड्रेला में तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान स्टेज व्यवस्था, वीआईपी और आमजन प्रवेश, पार्किंग, पानी, छाया, एवं अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी होनी चाहिए।