Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Breaking News: झुंझुनूं में सीएम का दौरा 11 को, फसल बीमा योजना लॉन्च

CM Bhajanlal Sharma to launch crop insurance scheme in Jhunjhunu

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा 11 अगस्त को प्रस्तावित है। इस दौरान जिले में फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

हवाई पट्टी पर होगा मुख्य कार्यक्रम
मुख्य कार्यक्रम हवाई पट्टी, झुंझुनूं पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रशासन ने 30 हजार किसानों की उपस्थिति का अनुमान लगाया है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

अधिकारियों ने लिया स्थल का जायजा
एडीएम अजय कुमार आर्य, एएसपी देवेंद्र सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल हवाई पट्टी पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक तैयारियों का जायजा लिया।

बीमा योजना से क्या मिलेगा किसानों को
फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, अतिवृष्टि, सूखा या कीटों से नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। यह योजना रबी व खरीफ सीजन की फसलों पर लागू होगी।

स्थानीय किसानों में उत्साह
दौरे और बीमा योजना की घोषणा के बाद जिले के किसानों में खासी उत्सुकता और उम्मीद देखने को मिल रही है।

प्रशासन अलर्ट मोड में
प्रशासन ने यातायात, सुरक्षा, पेयजल और बैठने की व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। जिला प्रशासन की कोशिश है कि यह कार्यक्रम सुगठित व सफल रूप से संपन्न हो।