सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने किया मलसीसर एसडीएच का निरीक्षण

झुंझुनूं, कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने शुक्रवार को उप जिला अस्पताल मलसीसर का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, दवाओं और जांचों की उपलब्धता की जानकारी ली। इस अवसर पर पीएमओ डॉ सत्यवीर सिंह, डॉ योगेश झाझडिया मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने डॉ भंवर लाल सर्वा ने ब्लॉक में बीसीएमओ डॉ राहुल सुमन, बीपीएम राकेश गोरा से विभागीय योजनाओ में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बीसीएमओ को पेंडिग आभा आईडी 15 दिसंबर तक बनाने, आयुष्मान कार्ड का वितरण करने, ई केवाई सी करने के निर्देश दिए।