Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने किया पदभार ग्रहण

गुर्जर को माला व साफा पहनाकर किया सत्कार

आज शनिवार को डॉ छोटेलाल गुर्जर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुुंझुनू का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, डॉ दयानंद, डॉक्टर जब्बार, डॉ कैलाश राहड़, कार्यवाहक पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर, स्टोर प्रभारी विक्रम सिह शेखावत, बडाऊ सरपंच फतेह सिंह, नरेश शर्मा, पवन शर्मा, विजेन्द्रर सहित नरेश शर्मा आदि ने बधाई दी। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को माला, साफा, स्वागत एवं सत्कार कर पूजा-अर्चना के साथ पूर्ण विधि विधान से पदभार ग्रहण करवाया।