Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ डॉ सीएल गुर्जर ने किया चैक पोस्टों का निरीक्षण

मेडिकल स्क्रीनिंग व्यवस्थाओं का लिया जायजा

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को जिले की सीमाओं पर बनाये गये चैक पोस्टों का निरीक्षण कर वहां तैनात मेडिकल स्क्रीनिंग व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले से बाहर से आने वाले मजदूरों व अन्य लोगो की सभी चैक पोस्टो पर स्क्रिनिंग होगी। उसके बाद ही जिले में एंट्री दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जो लोग कोरोना लक्षण वाले मिलेंगे उन्हें विभिन्न कवारेंटीन सेंट्रो पर रखा जायेगा सेम्पलिंग की जायेगी। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने पचैरी, निहालोठ, भालौठ, ढाणी सम्पत, कुहाड़वास, टीबा बसई आदि चैक पोस्टो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस अवसर नायब तहसीलदार रूपचंद शर्मा, खेतड़ी बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, कोरोना प्रभारी डॉ धीरज भी मौजूद थे।