Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ डॉ डाँगी ने केम्प में अपना बीपी चेक करवाया

डॉ डाँगी ने चनाना और मानोता में किया कैम्प का निरीक्षण

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान चनाना और मानोता जाटान में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। डॉ डाँगी ने शिविर में पहुंच कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाने, 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगो की गैर संचारी रोग बीपी सुगर की जांच करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने केम्प में स्वयं ने भी अपना बीपी चेक करवाया। सीएमएचओ ने पीएचसी चनाना पर स्टॉफ की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं औऱ कार्यक्रम की समीक्षा की। साथ ही स्टॉफ को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद किया। इस अवसर पर प्रभारी डॉ जयपाल लाम्बा, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा मौजूद रहे।