Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ डॉ डांगी ने उदयपुरवाटी सीएचसी का निरीक्षण कर लिया जायजा

स्वास्थ्य सेवाओं का

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर वाटी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही निःशुल्क दवाओ और जांचों की सुविधा व उपलब्धता के बारे में पूछा। सीएमएचओ ने सीएचसी प्रभारी डॉ अनिमेश से मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के क्रियान्वयन, दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली साथ ही अस्पताल में सुरक्षित प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक पैकेज बुक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में मौजूद चिरंजीवी डीपीसी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने चिरंजीवी पैकेज बुक करने की जानकारी दी।

इसके बाद सीएमएचओ ने बीसीएमओ कार्यालय पहुंच कर ब्लॉक स्टाफ की मीटिंग लेकर उन्हें चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों का सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाने के लिए आशा के माध्यम से ई -केवाईसी करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मौसमी बीमारियों के नियंत्रण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, एनसीडी सर्विसेज और टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग करने के लिए निर्देशित किया।