Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ डॉ दुतड़ ने हैल्थ चेकिंग केम्पों का किया निरीक्षण

चिड़ावा और बगड़ में बने हैल्थ चेकिंग शिविरों का

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ प्रताप सिंह दुतड़ ने शनिवार को विभिन्न हैल्थ चेकिंग कैम्पस का निरीक्षण किया। डॉ दुतड़ ने बताया कि चिड़ावा और बगड़ में बने हैल्थ चेकिंग शिविरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केम्पों में मौजूद स्टाफ को निर्देशित किया कि हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग पूरे मापदंडों के अनुरूप की जानी चाहिए। साथ ही उनके हैल्थ के बारे में तमाम जानकारी भी लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी मास्क पहनने और दो गज की दूरी के महत्व को भी बताना हैं।