Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने किया पोंख और टीटनवाड़ संस्थाओं का औचक निरीक्षण

चिरंजीवी योजना में सीएचसी पर ज्यादा से ज्यादा मरीजों को उपचार देने के दिये निर्देश

झुंझुनूं, दुरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने व चिरंजीवी योजना के सीएचसी स्तर पर क्रियान्वयन की स्थिति जानने के लिए सीएमएचओ ने बुधवार चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। चिरंजीवी योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को केसलेश ईलाज दिलवाने के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बुधवार को सीएचसी पोंख और पीएचसी टीटनवाड़ का निरीक्षण कर आईपीडी मरीजों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। डॉ गुर्जर ने सीएचसी की सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।

डॉ गुर्जर ने अस्पताल का निरीक्षण कर प्रभारी डॉ लक्ष्मण सिंह को चिरंजीवी योजना में ईलाज के लिए आईपीडी मरीजो की संख्या बढ़ाकर क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में चिरंजीवी योजना के योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में प्रभारी का ओरियंटेशन करवाया और योजना के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बतलाया। सीएमएचओ सीएचसी पोंख व पीएचसी टीटनवाड़ में वार्ड, डीडीसी का निरीक्षण किया। सीएमएचओ ने निरीक्षण में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में दवाओं की उपलब्धता, निःशुल्क जांच योजना में की जा रही जांचों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्टाफ को मरीजों के साथ सद्व्यवहार अपनाने की बात कही ताकि मरीजों का विश्वास बढ़े। सीएमएचओ ने संस्थान पर संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही कोविड टीकाकरण के घर घर दस्तक अभियान 2.0 की समीक्षा कर टीकाकरण की स्थिति जानी।