Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

CMHO डॉ गुर्जर ने किया मलसीसर अस्पताल का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

CMHO Dr Chhotelal Gurjar inspects Malsisar SDH and reviews health services

मलसीसर अस्पताल का निरीक्षण कर जानी व्यवस्थाएं

झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बुधवार को उप जिला अस्पताल मलसीसर (एसडीएच) का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, निःशुल्क दवा योजना और निःशुल्क जांच योजना की स्थिति का जायजा लिया।

डॉ गुर्जर ने आगामी सीआरएम टीम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए
चिकित्सा सेवाओं के प्रबंधन, रिपोर्ट तैयार करने और रिकॉर्ड संधारण को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।


मरीजों को बाहर जांच के लिए नहीं जाना पड़े: सीएमएचओ

सीएमएचओ ने कहा कि मौसमी बीमारियों के इस सीजन में
किसी भी मरीज को बाहर जांच के लिए नहीं भेजा जाए।
सभी आवश्यक जांचें अस्पताल में ही उपलब्ध हों।

उन्होंने संस्थागत प्रसव बढ़ाने और मा योजना के अधिक से अधिक टीआईडी जनरेट करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पीएमओ डॉ सतवीर और बीसीएमओ डॉ राहुल सुमन सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।


ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

निरीक्षण के बाद डॉ गुर्जर ने ब्लॉक सीएमओ कार्यालय मलसीसर में
स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने कहा कि सभी टीमें टीकाकरण, परिवार कल्याण, संस्थागत प्रसव, एनसीडी स्क्रीनिंग, एंटी लार्वा गतिविधि, टीबी स्क्रनिंग जैसे लक्ष्यों को समय पर पूरा करें।

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी सीआरएम टीम की विजिट में
जिले की सेवाओं का बेहतर प्रजेंटेशन किया जाए।

बैठक में बीसीएमओ डॉ राहुल सुमन, बीपीओ राकेश गोरा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।


निर्माणाधीन एसडीएच भवन का भी किया निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने मलसीसर में निर्माणाधीन उप जिला अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्माण एजेंसी से गुणवत्ता और कार्य प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए।