Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिकित्सा मंत्री खींवसर से मिले सीएमएचओ डॉ गुर्जर

निवास पर भेंट कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

झुंझुनूं, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बुधवार को अपना जन्मदिवस मनाया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने उनके जयपुर स्थित निवास पर पहुंच कर जन्मदिवस पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने इस अवसर पर जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों के बारे में फीडबैक दिया। डॉ गुर्जर ने मंत्री खींवसर को बताया कि जिले में मां योजना सहित सभी योजनाओ का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है।