Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने नवलगढ़ ब्लॉक की बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

झुंझुनूं, ब्लॉक नवलगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ’टीबी मुक्त ग्राम पंचायत’ बनाने के एजेंडे पर चर्चा करते हुए अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में जो आवंटित कार्य किया जाना शेष है वो इस सप्ताह में पूर्ण कर रिपोर्ट करें। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी स्टॉफ को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाने उन्हें प्रेरित कर टीबी का ईलाज ले रहे लोगों को गोद देने व प्रोत्साहन देने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिन संस्थाओं पर संस्थागत प्रसव कम हो रहे हैं उनके स्टॉफ को डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बीसीएमओ डॉ प्रहलाद ने बताया कि टीकाकरण और एएनसी के गैप को शून्य करने ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना की समीक्षा कर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान कार्ड वितरित और ई केवाई की समीक्षा की गई। बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। बैठक में दोनों डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, डॉ अभिषेक सिंह, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, बीसीएमओ डॉ प्रहलाद सहित सभी पीएचसी सीएचसी प्रभारी एवं स्टॉफ मौजूद रहे।