झुंझुनूं, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जन जागरुकता पखवाड़ा के शुभारंभ गुरुवार को जागरूकता रैली के साथ किया गया। सीएमएचओ ऑफिस से जागरूकता रैली को को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। नर्सिंग स्टूडेंट्स की रैली मंडावा मोड़, कलेक्टर सर्किल, रोडवेज बस डिपो होते हुए शाहिद कर्नल जेपी जानू स्कूल तक पहुंची। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, एपिडमियोलॉजिस्ट डॉ कुलदीप फौजदार, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए और अधिक सशक्त और कारगर उपाय कर रही है। ‘विकसित भारत अभियान’ के अवसर पर हम सब मिलकर झुंझुनूं जिले को ‘कुष्ठ रोग मुक्त’ बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग का निदान करना आसान है और इसका इलाज भी सम्भव है। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 जनवरी से 13 फरवरी तक इस वर्ष की थीम ‘आइए, सब मिलकर कुष्ठ रोग के प्रति जागरुकता बढ़ाएं, के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
सीएमएचओ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
