Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ डॉ गुर्जर उप जिला अस्पताल चिड़ावा का जायजा लेने पहुंचे |chirawa | jhunjhunu

CMHO inspects Chirawa hospital wards and facilities in Jhunjhunu

झुंझुनूं, 2 मई।
गर्मी और लू-तापघात के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल का दौरा किया।

वार्ड और सुविधाओं का निरीक्षण

डॉ गुर्जर ने महिला, पुरुष और पीएनसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर और स्टोर रूम का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने मरीजों और परिजनों से सीधा संवाद कर सुविधाओं की जानकारी ली।

नि:शुल्क सोनोग्राफी सुविधा शुरू

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया,

अब जरूरतमंद मरीजों और गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिल रही है, जो एक बड़ी राहत है।”
उन्होंने सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण किया और संतोष जताया।

ठंडे पानी और बैठने की व्यवस्था के निर्देश

गर्मी को देखते हुए उन्होंने अस्पताल में ठंडे पानी और परिजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

104 सेवा और ब्लॉक रिपोर्ट का निरीक्षण

सीएमएचओ ने 104 कॉल सेवा की कार्यप्रणाली को भी देखा और सेवा सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके बाद बीसीएमओ ऑफिस में ब्लॉक की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और स्टाफ को दिशा-निर्देश दिए।

शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र का दौरा

अंत में डॉ गुर्जर ने चिड़ावा स्थित शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र का निरीक्षण कर टीकाकरण और प्राथमिक उपचार की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा,

समय पर उपस्थिति और सेवा देना आपकी जिम्मेदारी है। इस केंद्र की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।