Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं: सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने गुढ़ा व शीथल में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

CMHO Dr Gurjar inspects Gudha and Sithal health centers in Jhunjhunu

सीएमएचओ का औचक निरीक्षण

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को सीएचसी गुढ़ा गौड़जी और पीएचसी शीथल का निरीक्षण कर चिकित्सा सेवाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान कार्ड वितरण और ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा की।
डॉ. गुर्जर ने मरीजों से सीधे मुलाकात कर सेवाओं का फीडबैक भी लिया।

विभागीय योजनाओं की समीक्षा

सीएमएचओ ने निर्देश दिए कि एमआरएस की बैठक आयोजित कर सीएचसी के जरूरी कार्यों के प्रस्ताव लिए जाएं।
साथ ही, टीबी मुक्त भारत अभियान की 100 दिवसीय योजना के अंतर्गत सभी लक्षित समूहों की स्क्रीनिंग और जांच समय पर पूरी की जाए।

एंटी लार्वा गतिविधियों पर जोर

निरीक्षण के दौरान डॉ. गुर्जर ने बताया कि बारिश के बाद मच्छर जनित बीमारियां तेजी से फैलती हैं।
इसी को देखते हुए उन्होंने चिकित्सा संस्थानों को एंटी लार्वा गतिविधियां नियमित रूप से करने और उनकी रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने के निर्देश दिए।

उन्होंने आमजन से भी अपील की कि घरों और आस-पास पानी जमा न होने दें, पानी की टंकियों, कुलरों और गमलों की नियमित सफाई करें।
नगरपालिका और पंचायतों को भी जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

जनजागरूकता की अपील

सीएमएचओ ने कहा कि “मौसमी बीमारियों से बचाव केवल चिकित्सा संस्थानों से नहीं, बल्कि जनसहभागिता से ही संभव है।
हर परिवार को सावधानी बरतनी होगी तभी बीमारियों पर रोकथाम की जा सकेगी।”