निरीक्षण में मिली लापरवाही
झुंझुनूं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पोंख का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और सीएचसी प्रभारी को सफाई फर्म को सात दिन में सुधार का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
स्टॉफ के लिए ड्रेस अनिवार्य
सीएमएचओ ने अस्पताल स्टॉफ को ड्यूटी ड्रेस में रहने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में बिना ड्रेस पहने पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान डॉ. गुर्जर ने
- निःशुल्क दवा और जांच योजना
- टीकाकरण कार्य
- संस्थागत प्रसव बढ़ाने की पहल
- आयुष्मान कार्ड वितरण व ई-केवाईसी प्रक्रिया
की प्रगति जानी और सुधार के निर्देश दिए।
मरीजों से फीडबैक
सीएमएचओ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं पर सीधा फीडबैक लिया।
मच्छरजनित बीमारियों पर फोकस
डॉ. गुर्जर ने संस्था द्वारा की जा रही एंटी लार्वा गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बारिश के बाद रुके पानी में लार्वा से मच्छरजनित बीमारियां फैल सकती हैं। इसलिए प्रतिदिन एंटी लार्वा गतिविधियों की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।
आमजन को किया जागरूक
उन्होंने फील्ड स्टॉफ को निर्देश दिए कि वे आमजन को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करें।
साथ ही नगर पालिका व ग्राम पंचायतों से मिलकर रुके हुए पानी को हटाने और लोगों को
- पानी की टंकी,
- कुलर,
- गमले आदि की नियमित सफाई करने के लिए प्रेरित करने को कहा।