Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ ने किया नवलगढ़ क्वारन्टीन सेंटर और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने शनिवार को नवलगढ़ क्वारन्टीन सेंटर और चार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। डॉ छोटेलाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढिगाल और मांडासी, उप स्वास्थ्य केंद्र घोड़ीवारा कला व खुद का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, योजनाओं की प्रगति, राष्ट्रीय कार्यक्रमो का सफल क्रियान्वयन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, गेर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, कोरोना नॉर्म्स की पालना आदि की समीक्षा कर वस्तुस्थिति जानी। इसके बाद सेटेलाइट हॉस्पिटल नवलगढ़ और क्वारन्टीन सेंटर पहुंचकर दवाइयों की उपलब्धता, साफ सफाई, खाने रहने सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि क्वारन्टीन सेंटर पर सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित किए जा रहे हैं।