Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ व पीएमओं संग प्रशासन पहुंचा पॉजिटिव के घर

झुंझुनूं शहर के एक ही परिवार में मिले चार कोरोना पॉजिटिव के बाद

वार्ड का दौरा कर सर्वे करने और कर्फ्यू लगाने की सिफारिश

झुंझुनूं, शनिवार को जिला मुख्यालय के वार्ड नं एक के एक परिवार में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद रविवार को सीएमएचओ पीएमओ संग प्रशासन के अधिकारियों ने घर और वार्ड का दौरा किया और क्षेत्र में सर्वे करने तथा जिला कलेक्टर कर्फ्यू लगाने की सिफारिश की। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जयपुर से लौटे युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद एक युवक दो युवतियां भी शनिवार कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इसके बाद पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर,डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, झुंझुनूं एसडीएम सुरेंद्र यादव, शहर कोतवाल गोपाल ढाका ने वार्ड नं एक व क्षेत्र का दौरा किया।

  • सीएमएचओ ने किया जेजेटी क्वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण
    सीएमएचओ डॉ छोटेलाल लाल गुर्जर ने जेजेटी क्वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया । वहां पर मौजूद लोगों से खाने पीने की सुविधाओं के बारे में पूछा साथ ही सेंटर पर साफ सफाई की व्यवस्था देख कर आवश्यक निर्देश दिये।