झुंझुनूं में जे.जे.टी. विश्वविद्यालय का नया कदम
झुंझुनूं के श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय में सैनिक एकेडमी के सहयोग से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. विनोद टीबडेवाला और डॉ. मुकेश एस. मूंड़ ने किया। इस मौके पर डॉ. टीबडेवाला ने कहा कि अब छात्रों को किसी अन्य शहर में कोचिंग लेने जाने की जरूरत नहीं होगी।
छात्रों को मिलेगा डबल लाभ
जे.जे.टी. यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर डॉ. उमा विशाल टीबडेवाला ने बताया कि यह उनका सपना था कि छात्रों को अपनी ही यूनिवर्सिटी में कोचिंग सुविधा मिले।
अब छात्र अपनी डिग्री की पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे।
एक वर्षीय फाउंडेशन बैच
चेयरमैन डॉ. मुकेश एस. मूंड़ ने बताया कि बारहवीं या स्नातक पास सभी छात्रों के लिए एक वर्षीय फाउंडेशन बैच शुरू किया गया है। इसमें एसएससी, बैंक, रेलवे, पुलिस और राज्य व केंद्रीय स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यदि छात्र पूरे वर्ष तक संस्थान के अनुसार तैयारी करेंगे तो सफलता सुनिश्चित होगी।
ऑफलाइन क्लासेस का महत्व
डॉ. मूंड़ ने कहा कि आजकल छात्र सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अधिक समय बर्बाद करते हैं।
उन्होंने कहा –
“ऑफलाइन क्लासेस का महत्व कहीं अधिक है क्योंकि यह तैयारी को गहराई और अनुशासन देती हैं।”
24 सालों का अनुभव
डॉ. मूंड़ ने बताया कि पिछले 24 वर्षों में 17,000 से अधिक छात्रों का चयन प्रतियोगी परीक्षाओं में हुआ है।
उन्होंने कहा कि छात्रों को नोट्स, टेस्ट पेपर और टेस्ट सीरीज भी उपलब्ध कराई जाएगी।
विश्वविद्यालय परिवार की मौजूदगी
इस अवसर पर प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि जे.जे.टी. के विद्यार्थियों को अब घर पर ही रोजगार की राह दिखाई जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राम दर्शन फौगाट ने किया।
इस मौके पर कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. अंजु सिंह, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. अनिल कड़वासरा, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. रामनिवास सोनी और कपिल जानू सहित स्टाफ मौजूद रहा।