सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने ब्लॉक अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
झुंझुनूं जिले में बढ़ती शीतलहर के मद्देनज़र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए।
शीतलहर से बचाव के लिए विशेष इंतजाम
सीएमएचओ ने निर्देश दिए कि अस्पतालों के वार्डों में भर्ती मरीजों के लिए
- गर्म कंबल और हीटर उपलब्ध हों
- खिड़कियों पर पर्दे लगाए जाएं
- टूटे दरवाजे व खिड़कियों की तुरंत मरम्मत की जाए
उन्होंने कहा कि सर्दी से बचाव के उपाय मरीजों को समझाए जाएं और आवश्यक दवाओं की कमी न हो।
रेन बसेरों में स्वास्थ्य जांच के निर्देश
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने निर्देश दिए कि
- रेन बसेरों में स्वास्थ्य टीम भेजी जाए
- वहां रहने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी जाएं
- सभी लाभार्थियों की लाइन लिस्ट तैयार कर रिपोर्ट भेजी जाए
पोस्टमार्टम और MLC रिपोर्ट ऑनलाइन अनिवार्य
उन्होंने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार अब
पोस्टमार्टम और MLC रिपोर्ट केवल मेडलीपार पोर्टल से ऑनलाइन होंगी।
निर्देशों की अवहेलना करने वाले संस्थान प्रभारियों पर कार्रवाई होगी।
लाडो योजना और टीबी मरीजों पर फोकस
- लाडो योजना में भुगतान लंबित ब्लॉकों को चेतावनी
- डिलीवरी के समय अधूरे दस्तावेज तुरंत मंगवाकर भुगतान के निर्देश
- टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग कर कोई भी मरीज निक्षय पोषण किट से वंचित न रहे
आभा आईडी और दिव्यांग प्रमाण पत्र
सीएमएचओ ने कहा कि
- ओपीडी में आने वाले मरीजों को आभा आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करें
- दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए किसी को परेशान न किया जाए
- CHC, SDH और जिला अस्पतालों में इसकी निगरानी हो
कंडम भवनों को जमींदोज करने के निर्देश
बीसीएमओ को अपने अधीन कंडम भवनों को हटाने के निर्देश दिए गए।
साथ ही सभी संस्थानों का बायोमेडिकल रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाने को कहा।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में
आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ बी.एल. सर्वा, डीटीओ विजय कुमार,
सभी जिला व उप जिला अस्पतालों के पीएमओ और बीसीएमओ उपस्थित रहे।