अत्यधिक ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता
झुंझुनूं | जिले में जारी शीतलहर और अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। राजकीय व गैर-राजकीय सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
किस आदेश के तहत हुआ अवकाश?
जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किए हैं।
यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा।
कक्षा 9–12 और स्टाफ को लेकर स्पष्ट निर्देश
- कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पूर्ववत संचालित होंगी।
- विद्यालयों का समस्त स्टाफ विभागीय नियमानुसार विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करेगा।
आदेश की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई
जिला प्रशासन ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए।
अवकाश अवधि में यदि कक्षा संचालन पाया गया तो संबंधित संस्था प्रधान के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
“बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोपरि है। सभी विद्यालय आदेशों की सख्ती से पालना करें।” — जिला प्रशासन
मौसम का असर
लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के कारण सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में छोटे बच्चों के लिए यह अवकाश सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से जरूरी माना गया है।