Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कलक्टर की क्लास के आवेदन फार्म 15 नवम्बर से

एक्सीलेंट-40 के नाम से प्रारम्भ किया जा रहा है बैच

झुंझुनू, कलक्टर की क्लास का नया बैच ‘‘ एक्सीलेंट-40 के नाम से प्रारम्भ किया जा रहा है। इस बैच में प्रवेश हेतु जिला स्तर पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले 40 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस बैच में यू.पी.एस.सी. की आई.ए.एस. स्तर की तैयारी करवाई जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन फार्म 15 नवम्बर से सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जे.बी.शाह गल्र्स कॉलेज, नेतराम मघराज कन्या महाविद्यालय, आर.आर. मोरारका कॉलेज, महर्षि दयानंद कन्या महाविद्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।