Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कलक्टर क्लास में प्रवेश के लिए परीक्षा 24 नवम्बर को

एक्सीलेंट 40 बैच में शामिल होने के लिए

झुंझुनू, कलक्टर की क्लास के समन्वयक कमलकांत जोशी ने बताया कि एक्सीलेंट 40 बैच में शामिल होने के लिए आयोजित परीक्षा का आयोजन 24 नवम्बर (रविवार) को जे.बी. शाह गल्र्स कॉलेज में सुबह 11 बजे से होगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पर 10.30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है वे सभी परीक्षा के लिए पात्र होंगे। परीक्षा 100 प्रश्नों का सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। आवेदन फार्म की अंतिम तिथि 21 नवम्बर सायं पांच बजे तक रखी गई है। परीक्षार्थियों को फोन द्वारा भी परीक्षा की सूचना पृथक से दी जाएगी। अभी तक 210 आवेदन प्राप्त हो चुके है।