Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कलेक्टर ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] जिला कलक्टर रवि जैन ने आज गुरूवार सांय कस्बे के सरकारी अस्पताल, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल व छात्रावास के निरीक्षण के बाद में कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय में विभाग के अधिकारियों से समीक्षा बैठक की और निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सफाई व्यवस्था में मिली खामियों को लेकर चिकित्सा प्रभारी पर जमकर फटकार लगाई। उन्होने डिलेवरी, दवाएं, जांच सहित प्रतिदिन मरीजों की आउटडोर संबंधी जानकारी ली तथा प्रसूता कक्ष निरीक्षण के अलावा मरीजों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली। छात्रावास में विद्यार्थियों के नामांकन के अलावा बच्चों के मिलने वाले मिलने वाले भोजन, नाश्ते व सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा छात्रावास प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्दश दिए। इस दौरान एसडीएम राधिका देवी भी उनके साथ मौजूद रही।