Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कलेक्टर अंकल ने रखा बच्चों का ख्याल लेकिन……….

क्या आदेश मानेंगे निजी शिक्षण संस्थान

झुंझुनू, जिले में चल रही शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर रवि जैन ने जिले की समस्त राजकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 9 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। जबकि शिक्षक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। लेकिन इसमें सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि क्या इस आदेश की पालना जिले के सभी निजी शिक्षण संस्थान करेंगे क्योंकि अमूमन देखा जाता है कि जिला कलेक्टर के आदेशों को दरकिनार करते हुए निजी शिक्षण संस्थान अपने यहां कक्षाओं का संचालन करते हैं। ऐसे में बच्चे भी देखेगे कि क्या कलेक्टर अंकल के आदेशों की पालना होगी।