झुंझुनूं, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मानसून और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में जो सरकारी भवन जर्जर हालत में हैं, उन्हें तुरंत चिन्हित कर सीज किया जाए।
जर्जर भवनों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे भवनों की सूची बनाकर सम्बंधित विभाग और जिला प्रशासन को तत्काल सूचना दें ताकि समय रहते उनका स्थाई या अस्थाई समाधान किया जा सके और किसी अनहोनी से बचा जा सके।
जलभराव और बारिश से पहले तैयारियां
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए जलभराव वाले स्थानों की पहचान की जाए और वहां समुचित वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को परेशानी न हो।
स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और मौसमी बीमारियों की रोकथाम
कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए सर्वे रिपोर्ट, दवाइयों की उपलब्धता और जांच व्यवस्था पर फोकस करने को कहा।
साथ ही, उन्होंने पेयजल टंकियों की नियमित सैम्पलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
अंगदान जागरूकता और बीज-खाद समीक्षा
डॉ. गर्ग ने अंगदान जैसे संवेदनशील अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की।
साथ ही उन्होंने मंगला पशु बीमा योजना, खाद-बीज की उपलब्धता, और सड़क मरम्मत कार्यों की भी समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।