झुंझुनूं कलेक्टर ने विभागों को दी चेतावनी: मॉनिटरिंग में ढिलाई बर्दाश्त नहीं
झुंझुनूं, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गुड गवर्नेंस, प्रभावी मॉनिटरिंग और समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर दिया।
योजनाओं की क्रियान्विति पर विभागवार समीक्षा
कलेक्टर ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय योजनाओं की सख्त मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। राज्य स्तर पर लंबित मामलों को समय पर अपडेट कर समाधान प्रक्रिया तेज करें। उन्होंने पेयजल, बिजली और मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
अंत्योदय शिविर व मॉनसून विशेष दिशा-निर्देश
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर के सफल संचालन के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
- चिकित्सा विभाग को मलेरिया रोकथाम के लिए एंटी लार्वा छिड़काव
- नगर परिषद को एंटी फॉगिंग मशीन खरीदने के निर्देश
- कृषि विभाग को खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने
- पशुपालन विभाग को टीकाकरण व बीमा योजना पर ज़ोर
शिक्षा, एनएफएसए और शिकायतों पर विशेष ध्यान
शिक्षा विभाग को प्रवेश उत्सव में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रभावी अभियान चलाने को कहा गया।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के लंबित प्रकरणों का निस्तारण जल्द करने और ई-मित्र व राशन डीलरों के माध्यम से आमजन तक जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए।
संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई पर निर्देश
एडीएम अजय कुमार आर्य ने संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की मॉनिटरिंग और मुख्यमंत्री जनसुनवाई से जुड़ी शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण की बात कही।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में जिला परिषद सीईओ रणजीत सिंह गोदारा, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, जलदाय, एवीवीएनएल, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, रसद, खेल, राजीविका, उद्योग, पर्यटन, आयुर्वेद, सिंचाई व अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे।